एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए गुरु ग्रह को लंबा समय लगता है। लेकिन जब भी गुरु का राशि गोचर होता है तो उसका गहरा प्रभाव हर एक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है। खासकर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, शादी, संतान से संबंध और करियर में बदलाव आते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते दिनों गुरु देव ने मकर राशि के जातकों की कुंडली के छठे भाव में गोचर किया है, जहां पर वह 18 अक्टूबर 2025 को देर रात 9 बजकर 39 मिनट तक रहेंगे।
छठे भाव का संबंध शत्रु, कर्ज और बीमारी से होता है। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मकर राशि के जातकों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और उन्हें धन लाभ होगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सोच रहे हैं या नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए आने वाला समय शुभ है।
18 अक्टूबर 2025 तक मकर राशि के वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा कई इच्छाओं की पूर्ति होने की भी संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि 18 अक्टूबर से पहले मकर राशि के जातकों को कानूनी मामलों से मुक्ति मिलेगी या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र की दोहरी चाल से 3 राशियों को होगा लाभ, जानें कब-कब होगा नक्षत्र गोचर?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।