Gujarat BJP Leader Deepika Patel Death: गुजरात के सूरत में बीजेपी नेता दीपिका पटेल की मौत से हड़कंप मच गया है। रविवार को दीपिका का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। शुरुआत में इसे सुसाइड केस करार दिया गया था, लेकिन अब पुलिस हत्या के ऐंगल से भी मामले की जांच कर रही है। दीपिका के एक रिश्तेदार का कहना है कि परिवार को हमेशा दीपिका की हत्या का डर रहता था, ऐसे में मुमकिन है कि यह हत्या हो, जिसे सुसाइड का रूप दिया गया हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 साल की दीपिका ने सुसाइड से पहले वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन किया था। दीपिका चिराग को अपना भाई मानती थीं। उन्होंने चिराग से फोन पर कहा कि वो काफी तनाव में हैं और अब जिंदा नहीं रहना चाहती हैं। चिराग ने उन्हें कोई गलत कदम उठाने से रोका। चिराग जैसे ही दीपिका के घर पहुंचे तो देखा कि दीपिका का शव फांसी के फंदे से लटका था। पूरी खबर जानने के लिए देखें यह वीडियो…