Precautions Taken In November 2025 By Gemini: ज्योतिष दृष्टि से साल 2025 का 11वां महीना महत्वपूर्ण है. इस माह कई बड़ी ज्योतिषीय घटनाएं घट रही हैं, जिनके कारण मानव जीवन के साथ प्रकृति में बदलाव देखने को मिलेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवंबर माह में राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन वालों के जीवन पर ग्रह गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में इन्हें कुछ चीजों को लेकर विशेष सावधान रहना होगा.
मिथुन राशिवालों इस दौरान किसी भी चीज का दिखावा न करें और बात-बात पर अहंकार न दिखाएं. इसके अलावा जल्दबाजी में कोई काम न करें, नहीं तो नुकसान जरूर होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो सहकर्मी या अधिकारी से बहस न करें. खासकर, ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें. यदि आप जानना चाहते हैं कि 30 नवंबर 2025 तक मिथुन राशिवालों को और किन-किन चीजों को लेकर सावधान रहना होगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 3 नवंबर को इन 3 राशियों की लव लाइफ में बढ़ेंगी खुशियां, पढ़ें सोमवार का प्रेम राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









