Makar Varshik Rashifal 2026: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के साथ-साथ 9 ग्रहों का भी वर्णन मिलता है. प्रत्येक ग्रह की समय-समय पर चाल बदलती है, जिस कारण मानव जीवन में बदलाव आता है. हालांकि, राशिफल के जरिए हर एक व्यक्ति को ये पता चल सकता है कि आने वाले समय में उन्हें कौन-कौन से ग्रहों का साथ मिलेगा, जिससे लाभ होगा और कौन-कौन से ग्रह परेशानी को बहुत ज्यादा बढ़ा देंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 शनि की राशि मकर के जातकों के लिए कुछ मामलों में अच्छा नहीं रहेगा.
इस साल देवगुरु बृहस्पति ग्रह के कारण आपको मुंह में छाले के साथ-साथ पेट, कमर और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा उन लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा, जिनके फेफड़ों में दिक्कत है. देवगुरु बृहस्पति ग्रह के अलावा राहु ग्रह के अशुभ प्रभाव से भी आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. अगर आप मकर राशि के वार्षिक राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









