ज्योतिष दृष्टि से अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवां महीना बेहद खास है। इस माह समय-समय पर सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु और मंगल आदि ग्रहों की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रत्येक गोचर का 12 राशियों के कामकाज पर भी असर पड़ेगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मई माह में सिंह राशि के जातकों की कुंडली में करियर भाव के स्वामी शुक्र 8वें भाव में रहेंगे। इसलिए इस महीने केवल उन लोगों को ही सफलता मिलेगी, जो कड़ी मेहनत करेंगे।
ग्रहों के शुभ प्रभाव से जीवन में चल रही टेंशन कम होगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। पद-प्रतिष्ठा बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
जो लोग मार्केटिंग, राजनीति या क्रिएटिविटी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आने वाला समय अच्छा है। आप अपना टारगेट पूरा करने में सफल हो सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि कारोबारियों के लिए मई का महीना कामकाज की दृष्टि से कैसा रहेगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों की लगेगी वॉट, 16 मई तक शनि के नक्षत्र में शुक्र के होने से रहें सावधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।