Meen Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन मिलता है, जिसमें 12वां स्थान मीन राशि को प्राप्त है. द्रिक पंचांग के अनुसार, मीन राशिवालों के ऊपर नवंबर माह में कई ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, जिस कारण उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. खासकर, 30 नवंबर 2025 से पहले जल्दबाजी में कोई फैसला न लें, बल्कि छोटे-से-छोटा फैसला सोच-समझकर लें. इस दौरान आपको मानसिक तनाव भी रहेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में विवादों से दूर रहना होगा. मुख्यतौर पर प्रतियोगिता में ज्यादा न उलझें और अपने पैसों का खास ध्यान रखें.
30 नवंबर 2025 से पहले मीन राशि के जातक अनावश्यक खर्च करने से बचें. इसके अलावा निवेश और उधार से भी दूरी बनाकर रखें. यदि आप मीन राशि के मासिक राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









