---विज्ञापन---

8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? कब तक लागू होने की उम्मीद

8th Pay Commission Salary Pension Gratuity Hike: सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है, जिससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इससे सैलरी में 186% तक का इजाफा हो सकता है।साथ ही, पेंशन और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी होगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 17, 2025 22:37
Share :

8th Pay Commission Salary Pension Gratuity Hike: सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख वेतनधारकों को फायदा मिलेगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी 51000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। बता दें कि देश में अभी तक 7वां वेतन आयोग लागू है, जिसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक रहेगा। इस आयोग को 2026 तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था, और हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग लाया जाता है। इस हिसाब से, आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही कमीशन के अध्यक्ष और दो सदस्यों की घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग के साथ कर्मचारियों की सैलरी में 186% का इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा चौथे वेतन आयोग से आठवें आयोग के बीच सैलरी में 69% का इजाफा हुआ है। इससे सैलरी, पेंशन के साथ ग्रेच्युटी में भी इजाफा होगा। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 17, 2025 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें