बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस भी उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब कियारा और सिद्धार्थ बेबी का वेलकम करेंगे। वैसे बी-टाउन के इस क्यूट कपल के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कुछ कपल्स भी इस साल पापा-मम्मी बनने जा रहे हैं। कोई अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है, तो कोई दूसरी बार अपने बच्चे का स्वागत करेंगे। आज हम आपको टीवी की 6 संस्कारी बहुओं के बारे में बताएंगे जिनके घर इस साल किलकारी गूंजेगी।
ये 6 बहुएं सुनाएंगी गुड न्यूज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का है, जो अपनी फैमिली में दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। साल 2023 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे जेहान का स्वागत किया था। टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ, पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल भी अपने दूसरे बच्चे को इस दुनिया में लाने के तैयार हैं। उनके अलावा सौम्या सेठ, शीना बजाज और शिरीन मिर्जा भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, कार हादसे में सिंगर घायल