Team India ODI Captain: चैंपियसं ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी संन्यास की खबरों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है। रोहित ने साफ कर दिया है कि वह अभी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। हालांकि, रोहित साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रोहित के बाद वनडे में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा?
Rohit Sharma clarified he is not going to retire… Bro just wanting to win a 50 overs World Cup.pic.twitter.com/WTCIJrte8S
---विज्ञापन---— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 9, 2025
वनडे में शुभमन गिल अभी उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल को टीम मैनेजमेंट फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा रहा है। एकदिवसीय क्रिकेट में गिल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है, लेकिन कप्तान के रूप में उनका टेस्ट होना बाकी है। हार्दिक पांड्या भी वो नाम हैं, जिनके बार में सिलेक्टर्स सोच सकते हैं। हार्दिक पहले रोहित के डिप्टी की भूमिका निभा रहे थे। लोकेश राहुल भी एक अच्छा विकल्प नजर आते हैं। राहुल आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं।