IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाज 359 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. एडम मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 64 गेंदों 68 रन की पारी खेली. डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों में 54 रन जड़ते हुए साउथ अफ्रीका की पारी पर मुहर लगा दी.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल खोलकर रन लुटाए और अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 85 रन लुटाए. कुलदीप यादव का भी जादू दूसरे वनडे में नहीं चला और उन्होंने एक विकेट लेने के लिए 78 रन खर्च कर डाले. रविंद्र जडेजा गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 7 ओवर में 41 रन लेने के बावजूद कोई भी विकेट नहीं चटका सके. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और वह 38 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









