Champions Trophy 2025 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी का घमासान 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का हर मुकाबला नॉकआउट जैसा होगा। एक हार हर बड़ी टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकती है। क्रिकेट के दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी करना भी शुरू कर दिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं। आकाश ने भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान पर दांव खेला है।
वहीं, केविन पीटरसन के अनुसार, टीम इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वो चार टीमें होंगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चार का टिकट कटाने में कामयाब रहेंगी। मुरली विजय का मानना है कि भारत, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दीप दास गुप्ता के मुताबिक, टीम इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वो चार टीमें होंगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कदम रख सकती हैं।