IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम को लेकर पांच बड़े अपडेट सामने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल होने के बाद अय्यर का प्रोटियाज टीम के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ गेंदबाजी से नहीं अपनी इस अदा से भी दिल जीत ले गए मोहम्मद शमी, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
रणजी ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके साथ ही एकदिवसीय सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी तय मानी जा रही है. हार्दिक एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके. साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम को 2 मैचों की टेस्ट, तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









