Farooq Abdullah Exclusive Interview : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतर गए और जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। यहां तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। 18, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों पार्टियां गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। इस सियासी हलचल के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की।