Farmers Protest : किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ाने नहीं दिया जा रहा है। किसान की सबसे बड़ी मांग एमएसपी गारंटी पर कानून बनाना है। अगर सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो गया तो महंगाई पर क्या पड़ेगा असर। आइए जानते हैं कि कृषि विशेषज्ञों का क्या कहना है।
किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि सिर्फ बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है। केंद्र ने किसानों को फिर से बातचीत के लिए बुलाया है। इस बीच यह अफवाह है कि अगर एमसीपी लागू हुआ तो महंगाई बढ़ जाएगी। अर्थात्, जिस रेट में अनाज खरीदे जाएंगे, उससे ज्यादा दाम में बेचे जाएंगे, जिसका जनता पर सीधा असर पड़ेगा। इस बीच कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि सभी फसलों पर एमएसपी लागू होने से न तो महंगाई बढ़ेगी और न ही उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर पड़ेगा।