Farmer Protest Live Updates: किसान पिछले कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं। ऐसे में उन्हें शंभू बॉर्डर पर बैठे 300 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकल सका है। कई लोगों के मन में ये सवाल गोते लगा रहा है कि आखिर किसान बार-बार दिल्ली पर चढ़ाई क्यों कर देते हैं? यह सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है। किसानों की मांगे क्या हैं और सरकार इन मांगों को पूरा क्यों नहीं कर पा रही है?
किसानों की लड़ाई MSP को लेकर है। इसी बीच एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि पंजाब और हरियाणा के किसान ही इस आंदोलन में क्यों शामिल हैं? उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरीखे राज्यों के किसानों इस आंदोलन का हिस्सा क्यों नहीं बनते? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें यह वीडियो…