Eye Care Tips During Summers: देश के कई भागों में गर्मी का असर देखा जा रहा है और कई जगहों पर हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्मी के कारण न केवल स्किन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम पर प्रभाव कर सकता है, बल्कि आंखों की भी दिक्कत बढ़ती हैं।
ज्यादातर में गर्मी बढ़ने की वजह से यूवेइटिस, लाली, खुजली और आंखों में जलन, आंखों से पानी आना और कॉर्निया इरिटेशन जैसी समस्याएं होती हैं, लेकिन जो लोग पहले से ही आंखों की बीमारियों से पीड़ित हैं, वो इस दौरान कैसे अपनी आंखों का ध्यान रखें।
गर्मियों में आंखों में हीट वेब का असर काफी हो रहा है, ऐसे में जो लोग कैटरेक्ट और आंख की बीमारी से ग्रस्त हैं, उनको इस मौसम में खास ख्याल रखना की जरूरत है। आइए जान लेते हैं आई स्पेशलिस्ट सुनीता लूलिया से कि कैसे गर्मियों में आंखों की बीमारियों से पीड़ित रखें ध्यान…
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।