ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो टीम में बदलाव साफ नजर आ रहा है. भारत ने अपनी पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी. उस दौरे पर गई टीम और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में कुल 8 बड़े अंतर देखने को मिल रहे हैं. जिसके कारण साफ नजर आ रहा है कि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. बाहर हुए खिलाड़ियों में कुछ बड़े नाम भी नजर आ रहे हैं.
बदल रही है भारतीय टेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में फिलहाल कई बड़े बदलाव हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का फैसला कर लिया है. ऐसे में इनका बाहर होना तय था. वहीं अब सरफराज खान को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इतना ही नहीं तनुष कोटियन को भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया है. वहीं अब टीम में कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं. टीम में हुए अन्य बदलावों के बारे में जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: अजीत अगरकर ने बताया क्यों कप्तानी की रेस हार गए जसप्रीत बुमराह, कारण जान हो जाएंगे हैरान