Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर चीफ जस्टिस से अदालत से अपने फैसले की फिर से समीक्षा करने का आग्रह किया है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस बारे में पत्र लिखा था।
राष्ट्रपति को को लिखा था पत्र
राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में आदिश अग्रवाल ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रेजिडेंशियल रेफरेंस के तहत रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एसोसिएशन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि कार्यकारी समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष आदिश अग्रवाल को ऐसा कोई भी पत्र लिखने की मंजूरी नहीं दी थी। 14 मार्च को चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा अपनी वेबसाइट पर डाला था।