---विज्ञापन---

Dream 11 और My 11 Circle में कब होगी मनी कॉन्टेस्ट की वापसी? फैंस के लिए आई बड़ी खबर  

Dream 11 और My 11 Circle पर ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के आने के बाद से ही खतरा मंडरा रहा है. ये रियल मनी गेमिंग ऐप पर सरकार बैन लगाने की तैयारी कर चुकी है. बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पास हो चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे कानून नहीं बनाया है. कई ऐप ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जहां पर मनी कॉन्टेस्ट को लेकर जल्द ही कुछ बड़ा फैसला आ सकता है.

Written By : Aditya | Edited By : Aditya | Updated: Sep 16, 2025 18:42
Share :
Dream 11 and My 11 Circle

Dream 11 and My 11 Circle: केंद्र सरकार ने जब ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 जारी किया तो ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल जैसे रियल मनी गेमिंग ऐप पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण कई ऐप्स ने कोर्ट को रुख किया है। कर्नाटक हाई कोर्ट और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में इसको लेकर केस चल रहा है. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाने की बात हो रही है. जिसके कारण ही दोबारा मनी कॉन्टेस्ट शुरू करने पर बड़ा फैसला आ सकेगा. फिलहाल सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. 

कब खत्म होगा ड्रीम 11 के फैंस का इंतजार? 

ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल जैसे ऐप्स पर दोबारा मनी कॉन्टेस्ट दोबारा कब शुरू होगा, इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या दोबारा 49 रुपये का ही मनी कॉन्टेस्ट होगा या फिर नए नियम इसको लेकर आएंगे. पहले 11 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सभी हाई कोर्ट के मामले अब सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं. हालांकि इन ऐप्स के वकीलों को अभी तक सुप्रीम कोर्ट से कोई तारीख नहीं मिली है. अभी तक वहां मामला लिस्ट नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 ने बिगाड़ा बीसीसीआई का खेल, WPL के आयोजन पर लटकी तलवार

इस मामले की ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UAE के खिलाफ मैच से पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो भुगतने पड़ेंगे भारी परिणाम, करोड़ों की चपत के बाद होगा ये नुकसान!

HISTORY

Edited By

Aditya

Reported By

Aditya

First published on: Sep 16, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.