UP Lok Sabha Election 2024 : मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस बार भी राज्य की मैनपुरी सीट से ही चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। इससे पहले डिंपल यादव ने न्यूज24 के साथ बातचीत की और यूपी की राजनीति के साथ-साथ मैनपुरी में जीत के लिए अपनी प्लानिंग भी बताई।
इस दौरान डिंपल ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर भी बात की। बता दें कि मैनपुरी सीट ऐसी है जहां भाजपा आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, सपा को 26 साल से हार नहीं मिली है। और तो और साल 2004 से यह सीट मुलायम सिंह यादव के परिवार के पास ही रही है। भाजपा ने यहां से जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बसपा ने शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है। देखिए डिंपल यादव का पूरा इंटरव्यू।