Devdutt Padikkal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कई नए चेहरों पर भरोसा जताया था। हालांकि कुछ खिलाड़ी को भारत की ओर से खेलने का मौका मिला तो कुछ खिलाड़ी दौरे पर नजरअंदाज हुए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया गया था। उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका भी मिला। हालांकि इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित नहीं किया, जिसकी वजह से पडिक्कल को बचे हुए 4 मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
भारत लौटते ही पडिक्कल ने अपना रंग जमाया। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 102 रन बनाए। जबकि हरियाणा के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेली। पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।