Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बार चुनाव में करावल नगर विधानसभा सीट से कौन बाजी मरेगा? आइए वीडियो में देखते हैं कि माहौल क्या है?
करावल नगर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने बताया कि चुनाव का क्या मूड है? महिला वोटर ने कहा कि सभी सरकारें अच्छी हैं। हमें तो करना खाना है। मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयां नहीं मिलती हैं। हम तो मोदी को वोट देंगे। पुरुष मतदाताओं ने कहा कि दिल्ली चुनाव में टक्कर का मामला है। क्षेत्र में बीजेपी और आप उम्मीदवार दोनों की अच्छी पकड़ है। यहां से हमेशा बीजेपी जीती है। अन्य वोटर ने कहा कि पिछले बार का माहौल कुछ और था और इस बार कुछ और है। एक अन्य मतदाता ने कहा कि इस बार AAP को जीत मिलेगी। इस दौरान कुछ वोटरों ने आप का समर्थन किया तो कुछ ने बीजेपी का।