Delhi GTB Hospital Shootout Latest Update : दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज पर दिनदहाड़े गोलियां चलाई गईं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सर्जिकल वार्ड में मारे गए रियाजुद्दीन के बेड के सामने घोषित बदमाश वसीम का बेड था। बदमाश उसे मारने के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने गलती से रियाजुद्दीन की हत्या कर दी। वीडियो में देखें चश्मदीद ने क्या कहा?
रियाजुद्दीन की पत्नी हिना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कंफर्म किया कि आरोपी वसीम को मारने आए थे, लेकिन वे उसके पति को मार दिए। उन्होंने कहा कि वसीम की पत्नी ने 4 दिन पहले बताया था कि उसके पति को प्राइवेट वार्ड नहीं मिल रहा है। उनकी जान को खतरा है। आपको बता दें कि वसीम शास्त्री पार्क थाने में बदमाश घोषित है और उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं।