Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर नीतीश कुमार की पार्टी के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर जेडीयू दिल्ली चुनाव लड़ेगी और बिहार में भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में साथ मिलकर इलेक्शन लड़ेंगे। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचलियों के प्रति प्रेम जाग गया है। राजनीति की एक ट्रेनिंग होती है, लेकिन उनकी कोई भी ट्रेनिंग नहीं हुई है। दिल्ली उनकी जागीर नहीं है। उन्होंने पूर्वांचल और बिहार की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। कोरोना महामारी में दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए एक भी कैंप नहीं लगा था।