Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। उम्मीदवारों के साथ वरिष्ठ नेता भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं और जनता के पास जाकर वोट मांग रहे हैं। अब बड़ा सवाल उठता है कि दिल्ली में बीजेपी या आप किसकी सरकार बनेगी? आइए जानते हैं कि जनता का क्या कहना है? वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
दिल्ली की लड़ाई अब झुग्गी झोपड़ी तक पहुंच गई है। दिल्ली के इंदिरा कैंप में स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वोटर ने कहा कि नाली के अंदर पानी का कनेक्शन दिया गया और वहीं से लोग पीने का पानी भरते हैं। अरविंद केजरीवाल जनता का ही पैसा लूटकर फ्री में बांट रहे हैं। केजरीवाल की झुग्गी वालों पर अच्छी पकड़ है। एक महिला वोटर ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। केजरीवाल के राज में कोई सुविधा नहीं मिली। अन्य महिला वोटर ने कहा कि वे लोग नाली के अंदर से पीने का पानी भरने को मजबूर हैं। केजरीवाल ने कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ बिजली फ्री दी। इस दौरान किसी वोटर ने बीजेपी की सरकार आने की बात कही तो किसी ने केजरीवाल की।