Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है। दिल्ली की करोल बाग सीट पर किस पार्टी का विधायक बनेगा? अरविंद केजरीवाल के काम क्या बोले लोग? वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
करोल बाग की एक महिला वोटर ने कहा कि बिन बारिश सड़कों पर पानी बह रहा है। नालियों का सही से निर्माण नहीं किया गया। एमसीडी से शिकायत के बाद भी मोहल्लों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। अरविंद केजरीवाल कुछ नहीं करते हैं, वे सिर्फ बोलते हैं। एक अन्य वोटर ने कहा कि लोगों को फ्री में चीजें चाहिए। लोग देश और समाज के बारे में नहीं सोचते हैं। क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। अन्य महिला ने कहा कि जो अच्छा काम करेगा, वही सत्ता में आएगा। एक महिला वोटर ने कहा कि 70 सालों से सड़क पर पूरा परिवार रह रहा है, लेकिन अबतक घर नहीं मिला। न आप सुन रही है और न ही बीजेपी।