Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी का घमासान चल रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है और उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप ए से भारत के साथ न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है, वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया आखिरी चार में जगह बना चुका है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में ऐसे समीकरण देखने को मिल रहे हैं, जहां फैंस को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अगर ऐसा होता है तो फिर दर्शकों को 2023 वर्ल्ड कप का फ्लैशबैक देखने को मिल सकता है, जहां फाइनल में भारत को मायूसी हाथ लगी थी। दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और भारत के बीच लगभग तय लग रहा है, वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच संभव नजर आ रहा है। ऐसे में अगर दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीत जाती हैं तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल संभव है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।