Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में लगातार बैठकें जारी है. चुनावों की तारीखों के एलान होन के बाद पहले चरण के मतदान के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, मगर अभी तक दोनों ही गठबंधनों में नाराज नेताओं के मान-मनोव्वल का दौर चल रहा है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस बिहार में अकेले चुनाव लड़ सकती है. दरअसल कांग्रेस और आरजेडी के बीच बिहार में कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. लालू यादव ने अपने पार्टी के कुछ नेताओं को सिंबल बांटा था, हालांकि देर रात यह सिंबल वापस भी ले लिए गए थे. इसी बात से कांग्रेस पार्टी नाराज बताई जा रही है और बिहार में कांग्रेस ने प्लान बी एक्टिव करते हुए कांग्रेस अकेले ही चुनाव में जा सकती है. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस?
बिहार में जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि यदि कांग्रेस पार्टी की बातों को बिहार चुनाव में आरजेडी के द्वारा नहीं माना जाता और आरजेडी अपने उम्मीदवारों को हमारें उपर थोपती है, तो हमारे पास भी ऑपशन है कि हम बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में प्रेशर पॉलिटिक्स की राजनीति कामयाब होती नजर आ रही है. वहीं कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने 61 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी लगभग फाइनल कर लिए हैं. शाम को कांग्रेस की होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएग. पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने ठुकराई मुकेश सहनी की मांग, कहा- गठबंधन में रहना है तो 15 सीटें लीजिए, नहीं तो स्वतंत्र हैं