Chest Pain Causes And Prevention: क्या एक्सरसाइज करते-करते थकने लगते हैं आप? थोड़ा भागने पर ही क्या आपकी हार्ट बीट तेज हो जाती है? तो जरा सभल कर रहें, ये सीने में होने वाला दर्द है, जो बीच-बीच में आपको ऐसे संकेत देने लगता है। सीने में दर्द कई कारणों से हो सकता है और दर्द तेज दर्द से लेकर धीमें तक अलग-अलग होता है।
कभी-कभी सीने में दर्द और जलन महसूस होती है और कुछ युवा लोगों में तो सीने का दर्द गर्दन से जबड़े तक जा सकता है और आर्म तक भी फैल सकता है। इसलिए सीने के दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आजकल संग एज में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं, कैसे लक्षण दिखते हैं सीने में दर्द होने पर, आइए इसके कारण को समझें और साथ ही जान लेते हैं, कैसे करें बचाव।
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।