India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। टीम इंडिया अपने तीनों मैच जीतकर आई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने महज एक ही मैच पूरा खेला है। कंगारू टीम के 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। जिसके चलते कंगारू टीम को 1-1 अंक मिला था।
ऐसे में बहुत सारे फैंस का सवाल है कि आखिर इस सेमीफाइनल मैच को फ्री में कहां देख सकते हैं? ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 और डीडी पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और जियो टीवी पर होगी। इस मैच पर आज करोड़ों क्रिकेट फैंस नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्व कप 2023 की हार का बदला लेना चाहेगी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…