Mohammed Shami: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सफर अब तक शानदार रहा है। टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी और इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को धूल चटाई। टीम को अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से दो मार्च को भिड़ना है। इस मैच से पहले खबर आ रही है कि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो सकते हैं। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान थोड़ी तकलीफ हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था।
ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि उनके नहीं खेलने पर प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा। वैसे तो अर्शदीप सिंह फिलहाल उनके लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में दिख रहे हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को भी मौका मिल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।