Bulandshahr Industrial Park Project : गौतमबुद्ध नगर में स्थित जेवर एयरपोर्ट के पास एक नई परियोजना आ रही है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की ओर से यहां 360 करोड़ का इंडस्ट्रियल पार्क बसाया जा रहा है। इस परियोजना को लॉन्च करने का मुख्य मकसद उद्योगों को बढ़ावा देना है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
विकास प्राधिकरण बुलंदशहर ने खुर्जा में इंडस्ट्रियल परियोजना लॉन्च की। इंडस्ट्रियल पार्क को 360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिससे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। साथ ही जिले का भी विकास होगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि पहली बार इंडस्ट्रियल प्लॉट भी निकाले जाएंगे। इस स्कीम में महिला उद्योमियों को भी आरक्षण मिलेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ये प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट के काफी नजदीक है।