बुध, शनि और बृहस्पति ग्रह का शास्त्रों में खास महत्व है। ये तीनों ग्रह एक तय समय के बाद राशि और नक्षत्र गोचर करते हैं। हालांकि इनके गोचर का समय अलग-अलग होता है, लेकिन प्रत्येक गोचर का राशियों पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, वृषभ राशि और वृषभ लग्न वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। बुध के कारण भाई-बहनों के साथ मतभेद होंगे। ऐसे में धैर्य और समझदारी से काम लें।
शनि और बृहस्पति के कारण पिता के साथ टकराव हो सकता है। इसलिए उनसे बात करते समय बेहद सतर्क रहें। इसके अलावा मंगल के कारण जीवनसाथी की सेहत प्रभावित हो सकती है। इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने अहंकार को अपने रिश्ते के बीच न आने दें। नहीं तो पारिवारिक जीवन में टकराव होंगे। केतु और शनि के कारण आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
इसके अलावा अप्रैल माह की शुरुआत में मां की सेहत भी कमजोर हो सकती है। हालांकि 14 अप्रैल 2025 के बाद उनकी सेहत में सुधार होने की संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि विद्यार्थियों के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।