Grah Gochar 2025: ज्योतिष में बुध और केतु ग्रह का खास महत्व है। जिन लोगों के ऊपर ये दोनों ग्रह मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। खासतौर पर पैसों की कमी और सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना उन्हें नहीं करना पड़ता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में बुध और केतु ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं होती है, उनके जीवन में कभी भी सुख और शांति नहीं रहती है। व्यक्ति किसी न किसी कारण परेशान रहता ही है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 31 जनवरी 2025 तक 12 में से किसी एक राशि के जातकों की कुंडली में बुध और केतु की स्थिति मजबूत नहीं रहेगी, जिसके कारण उनकी एकाग्रता शक्ति में कमी आएगी। इसके अलावा उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। यदि आप भी जानना चाहते हैं वो राशि कौन-सी है, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Surya Chandra Yuti 2025: 28 जनवरी से 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ! मकर राशि में बनेगी सूर्य-चंद्र की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।