बुद्धि के कारक ग्रह बुध का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। ये एक ऐसा ग्रह है जो 21 दिन में राशि परिवर्तन करता है। हालांकि इन 21 दिनों के बीच कई बार बुध का नक्षत्र गोचर होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मई माह के दूसरे भाग में बुध के गोचर करने से सिंह राशिवालों का भाग्य चमक सकता है। जहां कुछ लोगों के जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत होगी तो कई जातकों के पुराने रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। इसके अलावा सेहत भी मई माह में ठीक रहेगी। भाई-बहन के साथ संबंध मध्यम रहेंगे। संपत्ति खरीदने या बेचने की योजना बन सकती है।
हालांकि बुध गोचर से पहले का समय सिंह राशि के लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। मई माह के पहले भाग में परिवार में मतभेद बढ़ने के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन दूसरे भाग में घर में थोड़ी शांति आएगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि मई माह के पहले भाग में सिंह राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Numerology: गुस्से में सब बर्बाद कर देते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, नौकरी से लेकर रिश्ते के लिए रहते हैं परेशान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।