Mithun Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का खास महत्व है, जिसे ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। एक तय समय के बाद बुध देव गोचर करते हैं, जिसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। राशियों के अलावा देश-दुनिया, मौसम और प्रकृति पर भी बुध गोचर का असर देखने को मिलता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को देर रात 11:46 मिनट पर बुध देव कुंभ राशि में से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे।
बृहस्पतिवार को बुध गोचर के कारण मिथुन राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसी के साथ विवाद हो सकता है। वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें बहुत सी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि 27 फरवरी से पहले का समय भी मिथुन राशि के लोगों के हित में नहीं रहेगा। खासतौर पर नौकरीपेशा जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। मंगल गोचर के कारण क्रोध बढ़ सकता है। गुस्से में आकर आप गलत फैसले भी ले सकते हैं।
हालांकि इन सभी समस्याओं से मिथुन राशि के जातकों को छुटकारा मिल सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं फरवरी में मिथुन राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।