ब्रिटेन का अत्याधुनिक F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान अभी भी भारत में अटका हुआ है। यह विमान रॉयल नेवी के युद्धपोत HMS Prince of Wales से उड़ान भरकर निकला था, जो फिलहाल केरल में फंसा हुआ है। ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम भारत पहुंच चुकी है और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह हाई-टेक फाइटर जेट अगले हफ्ते यूके वापस उड़ान भर सकता है। भारत में विमान के रखरखाव, स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी और कुछ सुरक्षा मंजूरियों के चलते ये लड़ाकू विमान अभी तक उड़ान नहीं भर पाया है। दुनिया के सबसे उन्नत और महंगे फाइटर जेट्स में शामिल, पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर एयरक्राफ्ट F-35B, बीते 14 जून से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा है। इसकी कीमत करीब 11.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 985 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। केरल में इतने दिनों तक जेट के ऐसे खराब पड़े रहने की वजह से सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स और जोक्स वायरल हुए। यहां तक की केरल पर्यटन के द्वारा भी हल्का-फुल्का इसे लेकर मजाक किया गया। देखें इस संबंध में रिमझिम के 5 प्वाइंट्स…
Monday, 14 July, 2025
---विज्ञापन---
Video: UK का लड़ाकू विमान भारत में क्यों अटका? ब्रिटेन को सता रहा F-35 की तकनीक चोरी करने का डर
F-35 In Kerala: केरल की तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले एक महीने से खड़ा ब्रिटिश फाइटर जेट एफ-35 जल्द ही ब्रिटेन वापस लौटेगा। ब्रिटेन से आए इंजीनियर्स इसकी मरम्मत में जुटे हुए हैं। 14 जून को खराब मौसम और कम फ्यूल की वजह से इसे आपात स्थिति में केरल में लैंड कराना पड़ा था।
---विज्ञापन---
First published on: Jul 11, 2025 10:25 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें