महाराष्ट्र में मराठी को लेकर सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ता मराठी भाषा को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मनसे के कार्यकर्ता बैंकों में जाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं कि वे सिर्फ मराठी भाषा में ही बातची त करें। बता दें कि शिवसेना का गठन मराठी मूल को ध्यान में रखकर हुई थी। अब जब शिवसेना दो टुकड़ों में बंट चुकी हैं तो मनसे की योजना है कि उद्धव गुट से छिटके वोटर्स को अपने पक्ष में किया जाए।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान मनसे ने बीजेपी का सपोर्ट किया था। ऐसे में अब मनसे का मराठी आंदोलन बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन गया है क्योंकि बैंकों में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी उत्तर भारत विशेष तौर से बिहार के हैं। बिहार में चुनाव को देखते हुए बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं पूरी खबर…