एमपी के सीधी जिले में खराब सड़क को लेकर एक महिला ने गांव में सड़क की मांग की। जिसे लेकर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने विवादित बयान दिया। जिसमें सांसद ने बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को कहा कि डिलीवरी की तारीख बता दो, उठवा लेंगे’। सांसद का दिया हुआ बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सीधी में बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने वीडियो बनाया था, जिसमें सड़क की मांग की थी। सांसद ने कहा कि सड़क बनाने काम उनका नहीं है। ये काम तो इंजीनियर का होता है। अब सांसद का ये बयान काफी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला, देखें इस वीडियो की मदद से…