Manthan 2025 : नोएडा स्थित isomes सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को शिरकत की और News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले 10-12 सालों से दिल्ली का माहौल बहुत खराब है। आम आदमी पार्टी यानी ‘आपदा’ ने दिल्ली में इतनी कीचड़ फैला दी कि अब कमल का खिलना तय है। 2018 से बुजुर्गों की पेंशन बंद है। जब दिल्ली में लोग सांस के लिए मर रहे थे तब वो शीशमहल बनवा रहे थे। उन्होंने दिल्ली के माहौल पर गाना गाते हुए कहा कि मेरी दिल्ली को किसकी नजर लग गई है… दिल्ली की हवा क्यों जहर बन गई है… झुग्गियों के लोग कैसे पानी के जलजमाव में हैं, दिल्ली की सांसों पर ये कैसा आपातकाल है, हम क्या बताएं आप खुद की सोच लीजिए कैसा माहौल है…
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास नकल करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है। बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में अब भाजपा सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये मिलेगा। वृद्धा पेंशन को फिर से शुरू करेंगे और 2000 की जगह 2500 रुपये देंगे।