Bihar Bihar Voter List Review: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट को लेकर बवाल हुआ है। बिहार के वोटर्स की 22 साल पुरानी वोटर लिस्ट को अपडेट करने का अभियान भारतीय चुनाव आयोग ने शुरू किया है, लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है, क्योंकि एक जनवरी 2003 के बाद रजिस्टर्ड वोटर्स को एन्यमूरेशन फॉर्म भरना होगा। ऐसे में जब लिस्ट अपडेट होगी तो उसमें से वंचित और अल्पसंख्यक समुदायों के लोग निकल जाएंगे। करीब 2 करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने का अनुमान विपक्ष ने लगाया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर में हो सकते हैं। इससे पहले सितंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 30 सितंबर वोटर लिस्ट प्रकाशित करने की डेडलाइन है। इससे पहले वोटर लिस्ट अपडेशन का काम चल रहा है, लेकिन वोटर लिस्ट अपडेशन पर सवाल उठने के चलते सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा बिहार में वोटबंदी करने की कोशिश कर रही है। क्या वाकई में ऐसा हो रहा है? इस पर जानें न्यूज24 के वरिष्ठ संवाददाता राजीव रंजन क्या कहते हैं? देखें ये स्पेशल रिपोर्ट…