Bihar Deputy CM Face Debate: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुस्लिम वोट बैंक पर जुबानी जंग चल रही है और मुद्दे पर NDA-INDIA गठबंधन आमने-सामने हैं. INDIA महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, लेकिन इस सेलेक्शन पर NDA की ओर से चिराग पासवान और AIMIM ने आपत्ति जताई है, वहीं चिराग पासवान के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने भी करारा पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर BJP पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या कहा था चिराग पासवान ने?
चिराग पासवान ने कहा था कि साल 2005 में भी RJD किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती थी और आज साल 2025 में भी न मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है और न ही उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती है. वहीं AIMIM ने कहा कि 13% आबादी वाले यादव 18% आबादी वाले मुसलमानों का BJP से बचाव करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन मुसलमान उपमुख्यमंत्री का पद मांग सकते हैं, वोट देने के बदले में तो क्या चलेगा? आइए जानते हैं कि चिराग के आरोपों का तेजस्वी यादव ने क्या जवाब दिया?









