Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) ने अपने कोटे से सभी 5 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम JDU के कोटे से मंत्री और सीएम नीतीश कुमार से करीबी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का रहा। इन्हें चिराग पासवान ने समस्तीपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। शांभवी चौधरी किशोर कुणाल की बहू हैं और शायन कुणाल उनके पति हैं।
समस्तीपुर से LJP (R) का टिकट मिलने और लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर शांभवी ने कहा कि वह अपने पिता अशोक चौधरी से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं। एक पिता के बिना बेटी कुछ नहीं होती इसलिए सबसे पहले उन्होंने अपने पिता का आशीर्वाद लिया। पिता को पता था कि शांभवी की राजनीति में रुचि है लेकिन टिकट पर बातचीत उन्होंने और उनके पति शायन ने मिलकर की। चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने खुद का ही बताया। शांभवी ने कहा कि लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान की विचारधारा से वह काफी प्रभावित हैं। वह भी एक युवा नेता हैं और मैं भी।