Bihar Cops Hit Man: वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिटाई के दौरान पीड़ित युवक न्याय की गुहार भी लगा रहा है। लेकिन, पुलिस के द्वारा जमकर युवक की पीटाई की जा रही है। पीड़ित युवक की पहचान आदिवासी युवक अनिल बास्की के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बर्बरता का चारों ओर विरोध शुरू हो गया। पब्लिक के भारी दबाव और राजनीतिक दलों की कड़ी आलोचना के बाद कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है और एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। युवक पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार आदिवासी टोला का निवासी बताया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित युवक का पिछले कई महीने से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
Friday, 28 February, 2025
---विज्ञापन---
Bihar Cops Hit Mentally Challenged Man: युवक के साथ पुलिस ने की हैवानियत, सड़क पर घसीटकर पीटा
Bihar Cops News: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। कटिहार जिले के पोठिया थाना पुलिस ने एक युवक के साथ बेरहमी से घसीटते हुए मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 27, 2025 08:21 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें