Bihar Chunav Manthan 2025: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) 4 और 5 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आएगा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा. इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच News 24 के मंथन 2025 में बिहार के दिग्गज विधानसभा चुनाव 2025, सीट शेयरिंग, उम्मीदवारों, मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों गठबंधनों के चेहरों समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से आनी बात रख रहे हैं.
आज News 24 के मंथन 2025 के मंच पर बिहार में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के चेहरे का खुलासा किया? साथ ही उन्होंने कहा कि वे सीट बंटवारे पर हर समझौते के लिए तैयार हैं. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कोई समस्या नहीं है. बिहार चुनाव में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी होंगे और वे सीटों के आधार पर मुख्यमंत्री बनेंगे. आइए जानते हैं कि आशा झा के सवालों के जवाब में उन्होंने क्या कहा?