---विज्ञापन---

‘हम 40-43 सीट जीत सकते हैं’, दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा, बताया क्या है उनका सबसे बड़ा मुद्दा?

Bihar chunav manthan 2025, Dipankar Bhattacharya: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. अभी तक चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इससे पहले पटना में न्यूज 24 ने चुनावी मंथन कार्यक्रम रखा है. इस बड़े कार्यक्रम में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज एक साथ एक मंच पर मौजूद हैं और अपनी बात रख रहे हैं.

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 3, 2025 13:33
Share :
Bihar chunav manthan 2025

Bihar chunav manthan 2025, Dipankar Bhattacharya: बिहार विधानसभा को लेकर माहौल बन गया है. अगले हफ्ते चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान भी कर सकता है. इससे पहले राजधानी पटना में न्यूज 24 ने चुनावी कार्यक्रम मंथन आयोजित किया है, जिसमें तमाम दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं. इस कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी शिरकत की और बताया कि उनकी पार्टी इस बार किन मुद्दों के लेकर मैदान में उतरी है.

न्यूज 24 मंथन में चर्चा के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 40-43 सीटें जीत सकती है. उन्होंने बात पर जोर दिया कि बिहार की जनता पिछली बार की अपेक्षा इस बार कहीं ज्यादा वोट देगी. दीपांकर ने बताया कि समाज को बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना में जब बाढ़ आई तो मैंने अपनी जमीन बेची थी.

---विज्ञापन---

पिछले चुनावों में 5वीं सबसे बड़ी पार्टी बनी थी

कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन के पास 12 सीटें हैं और वो बिहार में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है. इस बार भी ये दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रहा है.

---विज्ञापन---

19 सीटों में से 12 जीती थीं, इस बार क्या होगा?

सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था, महागठबंधन यूपीए और राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले वामपंथी दलों का गठबंधन है. पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जहां 3.16% वोट प्रतिशत के साथ 12 सीटें हासिल कीं थीं, यही वजह रही कि वो विधान सभा में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. अब देखना होगा कि इस बार इस पार्टी पर जनता कितना भरोसा करती है और उसकी 40 प्लस सीटों का दावा कितना हकीकत और कितना फसाना साबित होता है. 

ये भी पढ़ें: ‘मेरे पापा CM या PM नहीं थे’, ‘तेजस्वी यादव की राजनीतिक यात्रा एकदम सीधी…’, ‘मंथन 2025’ में बोले प्रशांत किशोर

तेजस्वी के 30 प्रतिशत वोट हमारे खाते में आ रहे’, मंथन 2025 में प्रशांत किशोर ने किया दावा

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Oct 03, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.