Bihar chunav manthan 2025, Dipankar Bhattacharya: बिहार विधानसभा को लेकर माहौल बन गया है. अगले हफ्ते चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान भी कर सकता है. इससे पहले राजधानी पटना में न्यूज 24 ने चुनावी कार्यक्रम मंथन आयोजित किया है, जिसमें तमाम दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं. इस कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी शिरकत की और बताया कि उनकी पार्टी इस बार किन मुद्दों के लेकर मैदान में उतरी है.
न्यूज 24 मंथन में चर्चा के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 40-43 सीटें जीत सकती है. उन्होंने बात पर जोर दिया कि बिहार की जनता पिछली बार की अपेक्षा इस बार कहीं ज्यादा वोट देगी. दीपांकर ने बताया कि समाज को बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना में जब बाढ़ आई तो मैंने अपनी जमीन बेची थी.
प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार पर क्या बोले कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य?
— News24 (@news24tvchannel) October 3, 2025
◆ देखिये News24 के मंथन मंच पर कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य LIVE@Dipankar_cpiml | @SanjeevKTrivedi | #Manthan2025 |… pic.twitter.com/kgf2kiQ3Vs
पिछले चुनावों में 5वीं सबसे बड़ी पार्टी बनी थी
कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन के पास 12 सीटें हैं और वो बिहार में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है. इस बार भी ये दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रहा है.
देखिए NEWS24 के 'मंथन' मंच पर दीपांकर भट्टाचार्य को LIVE @Dipankar_cpiml | @SanjeevKTrivedi| #Manthan2025 | #News24Manthan | News24 Manthan 2025 | Bihar Election | #BiharElection
— News24 (@news24tvchannel) October 3, 2025
https://t.co/zhU1buBLNN
19 सीटों में से 12 जीती थीं, इस बार क्या होगा?
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था, महागठबंधन यूपीए और राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले वामपंथी दलों का गठबंधन है. पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जहां 3.16% वोट प्रतिशत के साथ 12 सीटें हासिल कीं थीं, यही वजह रही कि वो विधान सभा में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. अब देखना होगा कि इस बार इस पार्टी पर जनता कितना भरोसा करती है और उसकी 40 प्लस सीटों का दावा कितना हकीकत और कितना फसाना साबित होता है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे पापा CM या PM नहीं थे’, ‘तेजस्वी यादव की राजनीतिक यात्रा एकदम सीधी…’, ‘मंथन 2025’ में बोले प्रशांत किशोर
तेजस्वी के 30 प्रतिशत वोट हमारे खाते में आ रहे’, मंथन 2025 में प्रशांत किशोर ने किया दावा