Bigg Boss 19 Wild Card Entry: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कंटेस्टेंट्स का घर से आना-जाना चल रहा है. इस शो की शुरुआत में ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. काफी दिनों से कुछ और नाम सामने आ रहे हैं, जो वाइल्ड कार्ड बनकर सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं. अब इस लिस्ट में मशहूर इंडियन क्रिकेटर की बहन का नाम भी शामिल हो गया है. कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज दीपक चहर की बहन मालती चहर अब इस कंट्रोवर्शियल शो में शामिल हो सकती हैं. मालती चहर खूबसूरती के मामले में भी सभी को टक्कर देने के लिए काफी हैं. वो पेशे से एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. वो ‘साडा ब्याह होया जी’, ‘सात फेरे अ ड्रीम हाउसवाइफ’ और ‘जीनियस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दीपक चहर की बहन मॉडलिंग वर्ल्ड में भी नाम बना चुकी हैं. साल 2009 में मालती को ‘मिस इंडिया अर्थ’ का खिताब मिला था. 2014 में वो ‘फेमिना मिस इंडिया’ की दूसरी रनर अप थीं. 2017 में बॉलीवुड में कदम रखा और अब वो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकती हैं. कहा जा रहा है कि मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने के लिए दीपक चहर खुद शो में आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक क्रिकेटर, उनकी बहन या फिर शो के मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी तरफ फैंस इन रूमर्स से बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.