Bharatpur Deeg Police Viral Video: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि ककड़ा गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध मौत हो गई है. कथित तौर पर ससुराल वालों ने उसे जिंदा जला दिया था. इसके साथ ही वे श्मशान में उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर रहे थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह गांव में पहुंची. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने पुलिस की दौड़ा-दौड़कर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के MLSU की वीसी ने मांगी माफी, औरंगजेब को बताया था कुशल शासक
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता भेजना पड़ा. खास बात यह है कि ये घटना सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले के करीब हुई. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर ली है और पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.