Bhagya Rekha: भाग्य यानी किस्मत को लेकर लोगों के अलग-अलग मत होते हैं. जहां कुछ लोग भाग्य पर पूर्ण विश्वास करते हैं, वहीं उन लोगों की भी कमी नहीं है जो भाग्य को छोड़ सिर्फ कर्म पर भरोसा करते हैं. हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो व्यक्ति के जीवन में भाग्य का खास महत्व होता है, जिसके बारे में उसे अपनी हथेली को देखकर पता चल सकता है.
हाथ में हथेली के निचले हिस्से यानी कलाई के बीच में से भाग्य रेखा निकलती है, जो हाथ की सबसे बड़ी उंगली यानी शनि रेखा तक जाती है. यदि ये रेखा सीधी होती है और बीच में से नहीं टूटती है तो व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है. वहीं, जिन लोगों के हाथ में ये रेखा बीच-बीच में से टूटती है, उन्हें भाग्य का साथ कम मिलता है. हालांकि, मां लक्ष्मी की नियमित रूप से पूजा और कुछ उपायों को करके भाग्य का साथ पाया जा सकता है. यदि आप अपने भाग्य को मजबूत करने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Video: शनि से जुड़ी है हाथ की सबसे बड़ी उंगली, ग्रह के कमजोर होने पर मिलता है ये संकेत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी हस्तरेखा शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









