Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के साथ ही रिटायरमेंट की अफवाहों पर भी ब्रेक लगा दिया है। हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। रोहित का प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में जबरदस्त रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के बाद बीसीसीआई का रोहित पर भरोसा और बढ़ गया है। सिलेक्टर्स अभी रोहित से टेस्ट की कप्तानी लेने के कोई मूड में नहीं हैं। यानी जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया रोहित की अगुवाई में ही खेलती हुई नजर आएगी।
हालांकि, वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। रिटायरमेंट की खबरों का खंडन करने के बाद फैन्स इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि क्या हिटमैन साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान संभालेंगे या नहीं। रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने पिछले 9 महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। साल 2024 में वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप जीता था, तो दुबई में अब चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है।